Monday, April 29, 2024
No menu items!

जौनपुर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

डीएम, सीडीओ, एसएसपी सहित तमाम लोगों ने किया ध्वजारोहण
चौकियां धाम एवं भारत विकास परिषद परिवार ने भी मनाया राष्ट्रीय पर्व

जौनपुर। जनपद में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कलेक्ट्रेट में झंडारोहण करते हुये समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को शपथ दिलायी। साथ ही झंडारोहण के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि महापुरुषों द्वारा दी गई कुर्बानियां से ही देश आजाद हुआ और प्रगति के पथ पर दिन—रात आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह के अलावा कवि सभाजीत द्विवेदी, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। छात्राओं ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया जिस पर जिलाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिपाठी ने किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी मनीष वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने विकास भवन ग्राउंड फ्लोर पर संघ भवन ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन कार्यालय के जिणोद्धार/सौन्दर्यकरण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर०डी० यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में पुलिस लाइन में परेड का आयोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उ०प्र० गिरीश चन्द्र यादव, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में किया हुआ जहां मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुये परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला पुलिस, बाइक दस्ता, स्क्वायड दस्ता, क्राइम ब्रांच दस्ता, आर्म्ड पुलिस के दस्ते परेड में शामिल रहे। अग्निशमन विभाग तथा पुलिस लाइन के स्कूली बच्चों ने परेड में विशेष प्रदर्शन किया। परेड के बाद पुलिस लाइन में विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।


चौकियां धाम संवाददाता के अनुसार मन्दिर द्वार पर शीतला चौकियां चौकी इंचार्ज चंदन राय ने सहयोगी पुलिस दल के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्र ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर मन्दिर प्रबंधक अजय पंडा, राधारमन तिवारी, विनय त्रिपाठी, संजय माली, विनोद यादव, अनिल साहू, बृजेश माली, अनील सोनकर, सोनू माली, मोनी पंडा, विजय पंडा, राहुल मोदनवाल, सूरज सेठ, विक्की यादव, आदर्श त्रिपाठी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद ने 74वां गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी नगर के नखास स्थित महावीर कान्वेंट स्कूल में मनाया जहां मुख्य अतिथि डा संदीप पाडेय समाजसेवी एवं विशिष्ट अतिथि धर्मवीर मोदनवाल नगर संचालक राष्ट्रीय सेवक संघ एवं भृगुनाथ पाठक जिला संयोजक गंगा समग्र रहे। बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके बाद श्री पाण्डेय ने कहा कि हम उन लोगों के कारण उल्लास से यह पर्व मना रहे हैं जिन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। विशिष्ट अतिथि धर्मवीर मोदनवाल ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। इस अवसर पर रमेश श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, शरद साहू, सतेन्द्र अग्रहरि, अवधेश गिरि, निशा गिरि, रेखा जायसवाल, प्रतिमा सिंह, साधना जायसवाल, रागिनी सिंह, पूनम वर्मा, प्रियंका जायसवाल, सोनली प्रजापति, आरती अजयनाथ जायसवाल, गणेश साहू, सतोष श्रीवास्तव, अविनाश गुप्ता, डा. अशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबन्धक अतुल जायसवाल ने किया।

  • ध्वजारोहण के बाद प्रार्थना इण्टरनेशनल स्कूल में हुई मां सरस्वती की पूजा


जौनपुर—मड़ियाहूं मार्ग पर हरबसपुर में स्थित प्रार्थना इंटरनेशनल माई छोटा स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वेज फहराने के बाद मां सरस्वती की पूजा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल व थल सेना के अवकाशप्राप्त सूबेदार मेजर फूलशंकर शुक्ल ने ध्वजारोहण किया जहां विशिष्ट अतिथि के रूप अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पांडेय की भी उपस्थिति रही। इसके बाद नन्हे—मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल शुक्ल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया। मुख्य अतिथि रामजी जायसवाल ने विद्यालय के नाम प्रार्थना की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य व विद्यालय के प्रगति की शुभकामना दिया। डीपीएस वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रार्थना इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक/अध्यक्ष एवं थलसेना से अवकाशप्राप्त सूबेदार मेजर फूलशंकर शुक्ल ने बच्चों के पठन-पाठन व उनके सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित शिक्षिकाओं के कार्यों की सराहना किया। विद्यालय के प्रबंधक तरुण शुक्ल ने बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए विद्यालय परिवार सहित अभिभावकों तथा बच्चों के प्रति प्रतिबद्धता दोहरायी। छात्र—छात्राओं के अभिभावक आनंद प्रकाश, सीमा सिंह आदि ने विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा किया। अन् में प्रधानाचार्य अनिल शुक्ल ने सभी आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन केशव शुक्ल ने अपनी ओजपूर्ण वाणी से किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular