Monday, April 29, 2024
No menu items!

रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित जिले की अग्रणी अन्तरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब की जौनपुर इकाई द्वारा करगिल विजय दिवस पर लाइन बाजार स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा संचालित रक्त बैंक में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 26 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का संचालन रोटरी ब्लड डोनेशन चेयरमेन रो. डॉ. एए जाफरी की निगरानी में किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल भी रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन हेतु मौजूद था। संस्था अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने कहा कि आज के समय में रक्तदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

जरूरत की सापेक्षता में अभी भी रक्तदान करने वाले लोग बहुत कम हैं। इसमें हम सभी को आगे आकर योगदान करना होगा व अपने साथ साथ औरों को भी प्रेरित करना होगा। पूर्व अध्यक्ष पीएचएफ़ रो. केके मिश्र ने बताया कि आपके द्वारा दिये गए 1 यूनिट रक्त से तीन जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम संयोजक आशीष गुप्ता ने पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

पूर्व अध्यक्ष रविकांत ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु पिछले कुछ दिनों से संस्था द्वारा जागरूकता अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर पोल बोर्ड्स व सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान की अपील की जा रही थी जिसके फलस्वरूप कुछ लोगों द्वारा स्वैक्षिक रक्तदान भी किया गया। इस अवसर पर रोट्रेक्ट अध्यक्ष शेखर गुप्ता व उनके सहयोगी कुलदीप समेत अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। संस्था उपाध्यक्ष शिवांशु एवं एलेक्ट अध्यक्ष श्याम वर्मा ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर कपिल गुप्ता, अमित, मिथिलेश गुप्ता, शिवांशु श्रीवास्तव, अजय सिंह, राजेश यादव, कुलदीप योगी, शेखर गुप्ता, कृष्ण कुमार मिश्र, रविकांत जायसवाल, आशीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular