Monday, April 29, 2024
No menu items!

रोटरी क्लब ने समाजसेवा में पेश की एक और मिसाल

  • महिला की कोहनी का सर्जरी रोटेरियन ने अपने खर्च पर कराया

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा मानवता के लिए कार्य कर मिसाल पैदा किया है। मानव सेवा को रोटरी क्लब ने जौनपुर निवासी मुंबई में कार्यरत ड्राइवर की पत्नी रेनू के हाथों की कोहनी की सर्जरी रोटेरियन के सहयोग द्वारा हुआ। कोहनी सर्जरी को करने वाले जौनपुर के अस्थि एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ रॉबिन सिंह ने किया। मरीज का नाम रेनू है जिसके हाथ की कोहनी की हड्डी पूरी तरह से पूरी तरह से खराब हो गया था। डॉक्टर को दिखाने पर इसका इलाज का खर्च करने में परिवार वाले असमर्थ थे। इस परिवार की हालात को देखते हुए वह रोटरी मुंबई खार एवं रोटरी क्लब जौनपुर के संयुक्त सहयोग किया। मरीज के हाथ की कोहनी की हड्डी का सफल ऑपरेशन कराया। रोटरी क्लब के सहयोग से सारा खर्च व डा. रॉबिन के सहयोग पाकर मरीज के परिवार वाले दुआ एवं हृदय से आभार प्रकट किया।
रोटरी पोलियो उन्मूलन, शिक्षा, पर्यावरण, माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बचाना, स्वच्छ जल, स्वच्छता प्रदान करना इत्यादी अनेकों कार्य कर रोटरी इंटरनेशनल व रोटरी इंडिया समाज के लोगों का भविष्य सुधारने एवं स्वास्थ्य निदान में कार्य कर रही है। जौनपुर की संस्था हमेशा की तरह अपने खर्चे से लोगों की मदद कर समाज को देने का कार्य किया है। चाहे वह डेड बॉडी चिल्लर हो, चाहे राम घाट पर सेट लगाना हो, बच्चों एवं वरिष्ठ लोगों के लिए रोटरी पार्क व हासरौली स्थित जलाशय का रख—रखाव व अन्य कार्य शामिल है।
कोहनी सर्जरी के प्रोजेक्ट में रोटेरियन डॉ. रॉबिन सिंह, डॉ. क्षितिज शर्मा, सुजीत अग्रहरि अध्यक्ष, अमित पांडेय, ननीव सिंह, श्याम वर्मा, डॉ. एए जाफरी, डॉ. बृजेश, कृष्ण कुमार मिश्रा, अनिल गुप्ता, मनीष चंद्रा, आशीष गुप्ता, रविकांत जायसवाल, शिवांशु श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular