Sunday, April 28, 2024
No menu items!

चकवा गांव में जेसीबी से कराया जा रहा कच्चा चकरोड का कार्य

  • गांव में 100 दिन की रोजगार की गारण्टी हुई खत्म
  • रात में जेसीबी मशीन से मिट्टी फेंकने का वीडियो हो रहा वायरल

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकवा गांव में रात को चकरोड पर जेसीबी से मिट्टी फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने निजी चक में मिट्टी फेंकने का ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है। जानकारी के अनुसार करंजाकला विकास खण्ड के चकवां गांव में ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा से हो रहे कार्य में मजदूर न लगाकर जेसीबी मशीन से रात को मिट्टी फेंका जा रहा है। चकरोड के एक तरफ प्रधान का खेत होने के कारण दूसरे तरफ केवल चौड़ा किया जा रहा है जब जेसीबी मशीन को रोकने के लिए गये तो वहां पर दबंग प्रधान द्वारा मारने पीटने की धमकी देते हुए भगा दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी से किया। उसके बाद मौके पर राजस्व विभाग की टीम को भेजकर कार्य को रोकवां दिया गया दोबारा फिर रात में जेसीबी मशीन से मिट्टी फेंकने का कार्य किया जाने लगा जिस पर ग्रामीणों ने पहुंचकर जेसीबी मशीन को बन्द करा दिया और इसकी शिकायत जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग किये हैं। इस मौके ओम प्रकाश यादव, लालबहादुर यादव, अनिल कुमार विश्वकर्मा, रमेश यादव, मुन्ना यादव आदि उपस्थित रहे।

——इनसेट——
जेसीबी मशीन से मिट्टी फेंकने की जानकारी हमें नहीं है। इसके बारे में जानकारी होती है तो कार्रवाई की जायेगी।
राम दुलार यादव
बीडीओ

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular