Monday, April 29, 2024
No menu items!

समाजसेवा के लिये सदैव तत्पर हैं रोवर्स/रेंजर्स: डा. रणजीत

  • 5 दिवसीय प्रवेश/निपुण शिविर का हुआ समापन

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर द्वारा श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में अयोजित 5 दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स प्रवेश/निपुण प्रशिक्षण शिविर का समापन महाविद्यालय के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह के संरक्षकत्व एवं प्राचार्य प्रो. रणजीत पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। डॉ रणजीत जिला मुख्य आयुक्त स्काउट/गाइड जौनपुर ने ध्वज शिष्टाचार संपन्न कराया। साथ ही कहा कि रोवर्स/रेंजर्स समाजसेवा के लिए तत्पर रहता है। स्काउट/गाइड की प्रार्थना में जीवन जीने की कला समाहित है। प्राचार्य प्रो. पाण्डेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि रोवर/रेंजर्स व्यक्तित्व विकास के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना का भी संचार करता है। विद्यार्थी शिविर के माध्यम से ध्वज शिष्टाचार, सर्वधर्म प्रार्थना आदि आयामों को सीख चुके हैं।

आप जहां भी, जैसे भी रहें, अपने हुनर का प्रदर्शन करते रहें। डॉ अवधेश मिश्र रोवर्स/ रेंजर्स संयोजक एवं विष्णुकांत त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षक अवनीश चौधरी ने रोवर्स/रेंजर्स शिविर के 5 दिवसीय प्रशिक्षण के विषय में बताया। रेंजर प्रभारी डॉ. नीलू सिंह, डॉ वंदना तिवारी, नीलम सिंह ने भी रोवर्स/रेंजर्स पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो. अरविंद सिंह, प्रो. राकेश यादव, डॉ अविनाश वर्मा, जितेंद्र सिंह, विकास यादव, जितेन्द्र कुमार, डॉ रत्नेश प्रजापति, कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ संदीप सिंह सहित तमाम शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular