Monday, April 29, 2024
No menu items!

गंगा—जमुनी तहज़ीब की मिसाल है रोज़ा इफ्तार

गंगा—जमुनी तहज़ीब की मिसाल है रोज़ा इफ्तारजौनपुर। नगर के बलुआघाट में समाजसेवी फ़ाज़िल सिद्दीकी के आवास पर रोज़ा इफ्तार का आयोजन हुआ जहां शीराज़े हिन्द की गंगा—जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए सभी धर्म और वर्ग के लोग शामिल हुये। इस मौके पर बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह ने कहा कि नगर के लोगों का प्यार ही है कि सभी लोग एक—दूसरे के त्योहारों में खुशी से शामिल होते हैं। सभासद इरशाद मंसूरी में कहा कि रमज़ान रहमत और बरकतों का महीना है। श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मोती लाल यादव ने कहा कि रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा रखने से 70 गुना ज्यादा सवाब मिलता है। मगरिब की अज़ान होते ही रोज़ेदारों ने इफ्तार किया जहां हाफिज मेराज ने नमाज़ अदा कराई। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, सलीम पठान, उबैदुर्रह्मान सिद्दीकी, शकील मंसूरी, मो. अज़मत, उमेश मौर्य, शकील अहमद, विजय सिंह, विशाल सिंह, इमरान, शरीफ राईनी, मेराज मंसूरी, उस्मान अहमद, मो. आदिल सिद्दीकी, सभासद अलमास सिद्दीकी, अबुजर शेख, आदिल शेख, तनवीर आलम, शकील माज़, मेराज अहमद राईनी, इमरान अहमद, महताब अहमद समेत तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में आयोजक फ़ाज़िल सिद्दीकी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular