Monday, April 29, 2024
No menu items!

ग्रामीण उद्यमिता और डिजिटल सशक्तिकरण महोत्सव 2 मार्च से

जौनपुर। डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन जो पिछले 22 वर्षों से भारत के 26 राज्य 250 जिलों के लगभग 50 हज़ार पंचायत में 2000 सूचना प्रेन्योर केंद्र के माध्यम से ग्रामीण भारत मे डिजिटल सशक्तिकरण के साथ-साथ समुदाय के सभी वर्गों को उनका हक अधिकार डिजिटल तकनीक के माध्यम से दिलाने में प्रयासरत है। संस्था द्वारा दो-दिवसीय महोत्सव ‘ग्रामीण उद्यमिता और डिजिटल सशक्तिकरण महोत्सव (आरईईएफ)’ का आयोजन 2 और 3 मार्च 2024 को विवेकानंद सेवा केंद्र एवं शिशु उद्यान (वीएसएसयू), पश्चिम बंगाल में होगा। यह जानकारी अनित श्रीवास्तव ने देते हुए कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण भारत के डिजिटल नवाचार और उद्यमिता को प्रमोट करने के लिए जा रहा है।

यह महोत्सव देश भर के उन तमाम सूचना प्रेन्योर को साकारात्मक वातावरण में एकत्र ऐसा मंच प्रदान करेगा जहां ग्रामीण भारत की विभिन्न आवाजें एक स्थान पर गूंज सके। संस्था का लक्ष्य सूचनाप्रेन्यूर पुरस्कार समारोह, डिजिटल कलाकार पुरस्कार समारोह, देशभर से ग्रामीण डिजिटल नवाचारों का प्रदर्शन, कला कारिगरी हाट और डिजिटल प्रतिभा, उद्यमिता की उत्कृष्टता और समाज की प्रगति पर केंद्रित होने वाले कार्यशालाओं और संवादों के माध्यम से एक समृद्धि से भरा वातावरण बनाने का हैं। इस उत्सव की सफलता के लिए डिजिटल एम्पोवेर्मेंट फाउंडेशन आपको भागीदार बनने के लिए उत्सुकता से निमंत्रित करता हैं। संस्था को पूर्ण रूप से विश्वास है कि आपका अनुभव, साक्षरता और दृष्टिकोण इस आयोजन में एक अहम भूमिका निभाएगा और इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular