Sunday, April 28, 2024
No menu items!

संस्कार भारती ने शिविर लगाकर किया रक्तदान

जौनपुर। संस्कार भारती जौनपुर द्वारा नगर के एक ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जहां पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर डॉ० स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कि “रक्तदान महादान है।’ एक यूनिट रक्त से चार व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। समाज में जो भ्रांति है कि इससे व्यक्ति कमजोर हो जाता है, वह निरर्थक है, उसको दूर करना चाहिए। अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। कुल 14 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में राजकमल, बालकृष्ण साहू, आकाश सेठ, ऋतिक यादव, अवनीश सिंह, इंद्र कुमार, नीरज कुमार, सत्तार, जीतू यादव, श्रीप्रकाश यादव, सुमित गुप्ता, प्रिया, अली अहमद, संतोष पटेल आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्कार भारती काशी प्रांत महामंत्री सुजीत कुमार, जौनपुर इकाई की अध्यक्ष डा. ज्योति दास, उपाध्यक्ष ऋषि श्रीवास्तव, सह कोषाध्यक्ष मनीष अस्थाना, महामंत्री अमित गुप्ता, संजय गुप्त आदि उपस्थित रहे। शिविर में ब्लड बैंक सुपरवाइजर पूर्णिमा यादव, संतोष कनौजिया, रजनीश मौर्या, आशीष प्रजापति का विशेष सहयोग रहा। अन्त में निर्मल श्रीवास्तव प्रबंधक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular