Monday, April 29, 2024
No menu items!

संस्कार भारती शाहगंज ने आराधना दिवस पर किया भारत माता पूजन एवं स्वतंत्रा सेनानी सम्मान समारोह

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। संस्कार भारती शाहगंज द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पुराना चौक में संस्थापक पदमश्री बाबा जी के 100 जन्मदिवस पर सांस्कृतिक आयोजन स्कूली बच्चों द्वारा किया गया। भारत माता का एक भव्य आरती किया गया एवं आनंद जी प्रेमी द्वारा शंखनाद के बाद स्थानीय शाहगंज के स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों का सम्मान किया गया।
स्व. मिठाई लाल गुप्त, स्व. मिट्ठू लाल अग्रहरी, स्व. छेदी लाल अग्रहरी, स्व. अभय राम गुप्त, स्व. संत वक्स साव स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन परिचय सबको बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक अग्रहरी एवं विशिष्ट अतिथि अजेंद्र अग्रहरी और विनय जी रहे। अध्यक्षता सूर्य प्रकाश पांडेय प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर एवं संचालन वीरेंद्र योगी ने किया। कार्यक्रम संयोजक सिम प्रकाश रहे जहां संस्थाध्यक्ष अमित जयसवाल ने धन्यवाद और आभार प्रकट किया। वंदे मातरम से कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर मुकेश जायसवाल, सुनील टप्पू, सुरेश जी, अश्वनी अग्रहरी, राम अवतार अग्रहरी, शिवशंकर जायसवाल, पिंटू जायसवाल, संजीव जायसवाल, सिंपू, रचित, सुङू अग्रहरी, राम अग्रहरी, मनोज जायसवाल, अरविंद अग्रहरी, संजय अग्रहरी, हनुमान अग्रहरी, नगर कार्यवाहक/प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर बड़े लाल जी, श्रवण, आनंद मोदनवाल, राम अग्रहरी, पालू, बासू, भुनेश्वर मोदनवाल, विकास साहू, मातृ शक्ति नीतू, रिंकी आदि की उपस्थिति रही।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular