Sunday, April 28, 2024
No menu items!

तीसरे दिन संस्कार महोत्सव का हुआ आयोजन

जौनपुर। गायत्री शक्तिपीठ में चल रहे 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन भारी संख्या में संस्कार महोत्सव का आयोजन हुआ। यज्ञ की फलियां के बीच में भारी संख्या में लोगों ने दीक्षा अन्नप्राशन, जन्मदिन, विवाह दिवस, विद्या आरंभ आदि संस्कार विधि—विधान से संपन्न कराए गए। शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली नायक राजेंद्र द्विवेदी ने संस्कार संपन्न करते हुए कहा कि परिवार निर्माण से हम सब राष्ट्र एवं समाज को सर्वोत्तम नागरिक प्रदान करते हैं। पश्चात सभ्यता को छोड़कर भारतीय संस्कारों की परंपरा पुनर्जीवित करने की जरूरत है।

इसमें नारियों को योगदान की चर्चा करते हुए उन्होंने वीर शिवाजी की माता जी शकुंतला पुत्र भारत माता सीता के पुत्र लवकुश जैसी महान भारतीय नारियों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि गृहस्थ एक तपोवन है जिसमें इसके सिवा स्वयं और साहित्य, ताकि साधना करनी पड़ती है। सायंकालीन सत्र में दीप महायज्ञ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गायत्री शर्मा, नीलम गोयल, अर्चना, पूनम सिंह, मुन्नी, आशा, सनोरमा, कीर्ति, सीमा, विश्वनाथ सिंह, केके सिंह, इंद्रावती, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, शिवगोविंद, डा. शैलेश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular