Monday, April 29, 2024
No menu items!

प्रकृति संवाद में सन्त निरंकारी मिशन ने निभायी अहम भूमिका

जौनपुर। सतगुरु के आदेशानुसार निरंकारी मिशन की ओर से प्रकृति को दोहन से बचाने हेतु समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी संदर्भ में गैरराजनीतिक संगठन द्वारा दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में ‘प्रकृति संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जोगिन्दर सुखीजा, मेम्बर इंचार्ज राकेश मुटरेजा जी सहित तमाम गणमान्य अतिथि, समाजसेवक, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि, मंत्रीगण आदि उपस्थित रहे।

यह जानकारी स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम दी है। साथ ही बताया कि संत निरंकारी चैरिटेबल फाउण्डेशन के लगभग 500 स्वयंसेवकों ने सतगुरु के आशीर्वाद से नीली टी-शर्ट में सुसज्जित होकर तनमयतापूर्वक अपनी सेवाओं को निभाते हुये कार्यक्रम में सम्मिलित लगभग हजारों की संख्या में व्यक्तियों को भली प्रकार से नियंत्रित किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular