Tuesday, May 14, 2024
No menu items!

मतदान को लेकर सरजू प्रसाद संस्थान ने निकाली रैली

जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान बरसठी आदमपुर कंपोजिट विद्यालय व कचहरी मियांपुर में रैली निकाली गयी जिसका नेतृत्व करते हुए प्रधान अध्यापक सुबाष सरोज ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों को 25 मई को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे। पहले मतदान फिर जलपान।

राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज मडियाहूं की प्रधानाचार्य अनीता मौर्या ने शपथ दिलाया कि “हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” औका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा नागरिक कर्तव्य है कि अपनी मताधिकार का प्रयोग करें। आपका मत देश की खुशहाली, समृद्धि व दिशा को तय करता है।

इं. राम सहाय यादव ने कहा कि सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। प्रधानाध्यापक प्रमोद प्रजापति ने कहा कि हमारा वोट हमारी ताकत है। जलालपुर प्रधानाध्यापक मोती लाल मौर्य ने महिला मतदान हेतु महिलाओं को विशेष प्रेरित किया। इस अवसर पर चंद्रजीत मिश्रा, ईश नारायण सिंह, कैलाश प्रजापति, धर्मेंद्र कुमार, संदीप सिंह, मनोज राय, विनोद यादव, राजेश यादव, राम सजीवन, त्रिभुवन राम, शैलिनी, नीलम सिंह, कंचन यादव, नीलम रावत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने कहा कि शत—प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular