Sunday, April 28, 2024
No menu items!

धूमधाम से मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव

हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अलकापुरी बड़ेरी में स्थित आदर्श बाल विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया जहां बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ब्रह्मेश शुक्ला कार्यालय प्रभारी खेल व युवा कल्याण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी आज बच्चों को उच्च शिक्षा और संस्कार युक्त शिक्षा दी जा रही है। कम संसाधन के बावजूद जिस तरह ग्रामीण विद्यालयों में बच्चों को संवारा जा रहा है, शिक्षा दी जा रही है, वह काबिले तारीफ है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकृष्ण शर्मा मीडिया प्रभारी बीपी सरोज सांसद मछलीशहर ने कहा कि विद्यालय के साथ अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए तभी बच्चा आगे बढ़ेगा। इसके लिए अच्छे वातावरण का होना जरुरी है। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मेधावी और टाप छात्रों को स्मृति चिन्ह और मेडल भेंट करके सम्मानित किया। संस्थान के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्मदेव उपाध्याय, आशुतोष पाठक, डा मयंक सिंह, श्रेया गौड़, हौसिला दिवेदी, तिलकधारी, ज्ञानदत्त, रमाशंकर यादव, विजय शंकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक डा. दयानाथ दिवेदी और संचालन प्रबंधक डा पियूषकांत दिवेदी ने किया। अंत में प्रधानाचार्य हौसिला प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular