Monday, April 29, 2024
No menu items!

मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

  • छात्रों ने बाल मेला में बनाये आकर्षक मॉडल
  • छात्रों का हौसला बढ़ाने पहुँचे आईएएस अभिषेक

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। माडर्न कान्वेंट स्कूल में रविवार को वार्षिक कार्यक्रम में बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने विज्ञान और कला की थीम पर बने तारकोल के मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के संस्थापक डॉ. राशिद ने फीता काटकर किया। इस दौरान छात्रों के बनाए गए शैक्षिक मॉडल आकर्षण के केंद्र रहे। छात्र छात्राओं ने एग्रीकल्चर लैंड, डे नाइट, चन्द्रयान, इग्लू हाउस, सोलर सिस्टम, बटर फ्लाई लाइफ साइकिल, सिटी टावर, उत्सर्जन तंत्र, स्कूल माडल, न्यूटन क्रेडल, श्वसन तंत्र, बैलेंस डाइट आदि को दर्शाते हुए आकर्षक माडल बनाए गए थे। मेला में छात्र छात्राओं ने झूले, रिंग गेम, बाल गेम, ब्रिक गेम का खूब आनन्द उठाया। स्टालों पर खाने पीने के सामान की भी खरीदारी की। अतिथियों ने लकी ड्रा के विजेता के कूपन निकाले।

इस अवसर पर मौलवी जाहिद, अर्चना, आलोक, संजय शर्मा, प्रधानाचार्य डा. इंतेखाब अहमद ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन अभिषेक सिंह आईएएस ने किया। उन्होंने छात्रों को अध्ययन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कोआर्डिनेटर मोहम्मद राशिद ने किया। अध्यक्षता डा. मोहम्मद आबिद खां प्रबंधक ने किया। इस अवसर पर रोहित कुमार यादव, सरफराज, अभिषेक सोनी, राहुल, रुखसाना मैम, नजराना, निधि कौशल आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular