Sunday, April 28, 2024
No menu items!

एसडीएम ने काउंसलिंग स्थल व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

9 फरवरी को मतदान व 10 फरवरी को होगी मतगणना
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उदयचन्दपुर में होने वाले क्षेत्र पंचायत चुनाव के मद्देनजर मंगलवार की दोपहर मतगणना स्थल का निरीक्षण करने क्षेत्र पंचायत कार्यालय पहुंचे उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने स्ट्रांग रूम समेत काउंसलिंग स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी जयेश यादव से मतगणना स्थल के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन जानकारी जुटाई।
गौरतलब हो कि अक्टूबर माह में उदयचनपुर में निर्वाचित हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्ञानेद्र दुबे का निधन हो गया जिसके बाद से वहां पर क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीट खाली हो गई थी। चुनाव आयोग खाली पड़े सीट पर 9 फरवरी को मतदान व उसके अगले ही दिन 10 फरवरी को मतगणना किया जाना सुनिश्चित किया है।
चुनावी मैदान में दो लोगों ने अपनी दावेदारी ठोंकी है तो वहीं चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम प्रशासन ने किया। इस दौरान तहसीलदार अमीत त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा समेत पुलिस बल मौजूद रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular