Sunday, April 28, 2024
No menu items!

स्व. त्रिभुवन सिंह की स्मृति में नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर अतरहीं में 5 मार्च को

जाने-माने समाजसेवी व उद्योगपति की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रदेश एवं देश के जाने-माने चिकित्सक देंगे सेवायें
अपोलो, मेदान्ता एवं मैक्स जैसे बड़े अस्पताल जाने वाले मरीज थोड़ा करें इंतजार, अवश्य पूरा होगा ख्वाब
जौनपुर। शहर के अम्बेडकर तिराहा, दीवानी कचहरी रोड स्थित त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल एक बार फिर से जनपदवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। यह खबर खासकर उनके लिये है जो अपोलो, मेदान्ता एवं मैक्स जैसे बड़े हॉस्पिटल दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को ज्यादा नहीं सिर्फ दो सप्ताह तक और इंतजार करने की जरूरत है। ऐसे बीमारियों के प्रदेश एवं देश के ख्यातिलब्ध दर्जनभर से अधिक चिकित्सक अपनी नि:शुल्क सेवाएं देने करंजाकला ब्लाक के अन्तर्गत ग्रामसभा अतरही में आगामी पांच मार्च को आ रहे हैं। वह शिविर में प्रात: नौ बजे से दोपहर एक बजे तक रहेंगे। जाने-माने समाजसेवी एवं प्रख्यात उद्योगपति स्व. त्रिभुवन सिंह की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में लगने वाले इस विशाल स्वास्थ शिविर में मरीजों का उपचार तो होगा ही साथ में उन्हें नि:शुल्क दवाईया भी दी जाएगी। जरूरतमंदों का ब्लड, ईसीजी, यूरिया, क्रिटनीन, हड्डी, सूगर, फेफड़ों आदि की जांच और परीक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क है। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर के भाजपा विधायक एवं राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मडिय़ाहूं विधानसभा सीट से अपना दल एस के विधायक डा. आरके पटेल एवं जफराबाद विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक डा. हरेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे। अस्पताल के प्रख्यात नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. जयेश सिंह एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डा. स्पृहा सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संयुक्त रूप से उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट लखनऊ के एसोसिएट प्रोफेसर एवं किडनी ट्रांसप्लांट व यूरो सर्जन डा. संजीत सिंह, लखनऊ के ही जेरियाट्रिक न्यूरो साइंस डिपार्टमेन्ट के एसोसिएट प्रोफेसर तथा प्रख्यात फेलो व न्यूरो-मानसिक तथा अल्जाइमर रोग विशेषज्ञ डा. शैलेन्द्र मोहन त्रिपाठी, डा. अंशुमान राय चर्मरोग विशेषज्ञ व एसोसिएट प्रोफेसर गवर्मेन्ट मेडिकल कालेज आजमगढ़, वाराणसी की प्रख्यात स्त्री एवं नि:संतानता रोग विशेषज्ञ डा. रजनी चौरसिया, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. अभय सिंह, वाराणसी के जाने-माने चीफ इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट डा. उत्पल शर्मा, अपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के कंसल्टेंट नेफ्रोलॉजी (गुर्दा रोग व डायलसिस विशेषज्ञ) डा. संदीप देशमुख एवं फेलो ज्वान्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जरी कंसलटेंट मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के विख्यात चिकित्सक डा. उत्तम सिंह, दृष्टि हॉस्पिटल चाँदपुर के आई सर्जन डा. वीरेन्द्र कुमार यादव, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. ममता यादव, दंत रोग विशेषज्ञ डा. गौरव मौर्य, मानसिक एवं नशामुक्ति विशेषज्ञ डा. शशिकांत यादव आदि चिकित्सक अपनी-अपनी सेवाए देंगे। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों का उपचार एम्स, मेदांता, अपोलो, मैक्स आदि हॉस्पिटलों में चल रहा है वह शिविर का लाभ अवश्य उठाएं। शिविर में हृदय रोग, यूरो सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, गुर्दा रोग व डायलसिस, घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण, कैंसर अल्जाइमर पार्किसन के सुपर स्पेशलिस्टों को दिखाने के लिए पुराना पर्चा साथ में लेकर आये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular