Monday, April 29, 2024
No menu items!

मानवता की सेवा व रक्षा करना सबसे बड़ा धर्म: नेकी घर

ठण्ड से ठिठुरते लोगों के बीच मदद करने पहुंचा नेकी घर
विपिन सैनी/विवेक सिंह
सिरकोनी/रामदयालगंज, जौनपुर। सभी लोग ठण्ड के कारण अपने घरों में बैठे हुए नए साल के आगमन की खुशी में छुट्टियां मना रहे हैं लेकिन नेकी घर से जुड़े लोग मुहिम के तमाम सदस्य गरीब, अनाथ, बेसहारों के बीच रातों में पहुंचकर गर्म कपड़े बाटकर मदद पहुंचा रहे हैं, ताकि गरीब अनाथ बेसहारा लोग ठंडक में सुरक्षित रहे। संस्था की संरक्षक नीलम यादव व अध्यक्ष लता सर्वेश मौर्या ने बताया कि आज नव वर्ष की खुशियों के बीच इस कड़ाके की ठंड में नेकी घर मुहिम हर उस गरीब अनाथ बेसहारा की मदद करेगी जो ठंड से ठिठुर रहे है, क्योंकि मानवता की सेवा रक्षा करना ही सबसे बड़ा धर्म है जो सभी धर्मों में श्रेष्ठ है। क्षेत्र के युवा संस्था से जुड़कर आप सब नेकी घर मुहिम से पुण्य प्राप्त करें। मानव होकर मानव की सेवा करें गरीबों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये। युवाओं को तन, मन व धन से सहयोग कर तमाम गरीबों व असहायों के मदद हेतु उत्साहित करें।
इसी क्रम में शहर से मात्र 7 किमी दूर मड़ियाहूं रोड पर सिरकोनी ब्लॉक अंतर्गत कुद्दूपुर गांव में सड़क के किनारे बसे हुए शम्मी, गुलजार, मुर्तजा, रवि, सरोज, ममता, बड़ी माई, रजनी, महेश, रामजीत, राजेश, लालू आदि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोग ठंड से परेशान दिखे। नेकी घर मुहिम ने तत्काल अपने टीम के साथियों के साथ पहुंचकर गर्म कपड़े कंबल इत्यादि से मदद किया और तमाम अधिकारी/कर्मचारी, संभ्रांत, व्यापारी आदि लोगों से मदद की अपील करते हुए दोबारा कंबल देकर मदद करने का भरोसा दिलाया।
टीम में शामिल चंदन विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, जियालाल, कमलेश, सूरज अग्रहरी, अंजू पाठक, प्रमोद मौर्य, बबलू अग्रहरी, जितेंद्र शर्मा, सुधीर, कमलेश मौर्य (LIC), संदीप मौर्य, मुन्ना प्रधान, अंशी साहू सिंगर, डॉ आरएन प्रजापति, मो. तालिब, असलम शेख, इम्तियाज अहमद इत्यादि लोगों ने गरीबों की मदद किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular