Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारम्भ

हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर के पीजी कॉलेज में रविवार से सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. सुरेश पाठक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बताया जाता है कि छात्राओं का शिविर मड़ियाहूं बालिका विद्यालय तथा छात्रों का शिविर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर शीतलगंज रखा गया है। शिविर में बच्चों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण की सफाई व्यवस्था किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील मौर्य ने बच्चों को कर्तव्य के प्रतिनिष्ठावान रहने बात कही। शिविर में भाग लेने के लिए सभी इकाइयों के छात्र—छात्राएं बहुत संख्या में उत्साहित थे। कार्यक्रम में मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डा. देवेंद्र उपाध्याय, डा. दुर्गेश्वरी पांडेय, डा. दयासिंधु, मिथिलेश सिंह, सहायक के रूप में राजू तिवारी, विजय शंकर पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular