Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सात दिवसीय रोट्रैक्ट रक्तदान महादान कैम्प का हुआ समापन

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। रोटरी इन्टरनेशनल की इकाई रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय रक्तदान महादान कैम्प का भव्य समापन आईएमए चैरिटेबल ब्लड बैंक में हुआ। क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय रक्तदान महादान के इनडोर व आउटडोर कैम्प में युवाओं, विद्यार्थी वर्ग एवं समाजसेवियों के सहयोग से कुल दो सौ युनिट से अधिक रक्तदान किया गया।
समापन अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष शेखर गुप्ता, कोर सदस्य पवन प्रजापति समेत तमाम अन्य लोगों ने रक्तदान किया। रक्तयोद्धाओं को उत्तर प्रदेश लोक सेवा सदस्य प्रो. आरएन त्रिपाठी, रोटरी क्लब संरक्षक श्याम बहादुर सिंह, आईएमए प्रेसीडेंट डाॅ अरुण मिश्रा, ब्लड बैंक इंचार्ज मेजर डाॅ एके मौर्य, खझड़ी सम्राट सत्य प्रकाश मुन्ना, रोट्रैक्ट क्लब चेयरमैन विवेक सेठी, रोटरी क्लब अध्यक्ष अनिल गुप्ता का उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
क्लब अध्यक्ष री गुप्ता ने गणमान्य अतिथियों, आइ एम ए चैरिटेबल ब्लड बैंक एवं समस्त रक्तयोद्धाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान करना समाज के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है, अपनी नैतिक जिम्मेदारियों के निर्वहन तथा समाज मे जागरुकता के लिए ऐसे आयोजनों में अपनी सहभागिता अवश्य करनी चाहिए तथा महादान में स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तयोद्धा के प्रति संस्था सदैव आभारी रहेगी।
कार्यक्रम संचालनकर्ता सचिव कुलदीप योगी ने कहा कि महादान में एकत्रित रक्त से कैंसर, थैलेसिमिया जैसे असाध्य रोगों से ग्रसित लोगों, हृदय एवं अन्य परिस्थितिजन्य आकस्मिक दुर्घटनाग्रस्त जरूरतमंदो की सहायता की जाएगी। गणमान्य अतिथियों द्वारा शिवानी ओझा, पुर्णिमा भारती, रिचा तिवारी, हिमांशी राय, संजना यादव, ज्योति सिंह, कमलेश कुमार, विक्रम सिंह समेत सैकड़ों रक्तयोद्धाओं को माल्यार्पण कर रक्तयोद्धा का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब से पूर्व अध्यक्ष केके मिश्रा, अमित पाण्डेय, पूर्व सचिव शिवांशु श्रीवास्तव, अनन्या गुप्ता, पवन प्रजापति, रत्नेश शर्मा, नवीन शेखर, दिव्या पाल, स्वेच्छा रानी, कनिष्का मिश्रा, स्वाती राज, अरशद, प्रतीक, शशिकांत, दिव्या मौर्या, रामू अग्रहरी, ऋषभ जायसवाल, अमन अस्थाना, आईएमए ब्लड बैंक से डाॅ बीएन दूबे, अशोक कुमार, प्रियंका, राहुल, रोहित, सौरभ, जसविंदर, प्रशांत, सुमन, समाजसेवी विक्रम गुप्ता, आदित्य मौर्य, विक्रम सिंह, टीम युवा से संचालक अंकित सिंह, शिवेन्द्र सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular