Sunday, April 28, 2024
No menu items!

विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगी शाहगंज विधानसभा: रमेश

  • विधायक ने पट्टीनरेन्द्रपुर-सरपतहां मार्ग का किया शिलान्यास

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। बहुप्रतीक्षित पट्टीनरेन्द्रपुर-सरपतहां मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक रमेश सिंह ने विधिवत पूजन अर्चन के साथ किया। लगभग 8 कि.मी.लम्बी यह सड़क लखनऊ-बलिया राजमार्ग को जोड़ती है। वहीं जनपद मुख्यालय व प्रयागराज तक जाने का भी सम्पर्क मार्ग है। इस सड़क के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन सुगम होगा। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पट्टीनरेंद्रपुर-सरपतहां मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण के लिए शासन स्तर पर प्रयास के फलस्वरूप सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य के मामले में बीस वर्षों से काम न होने के कारण शाहगंज विधानसभा की पहचान उपेक्षित और पिछड़ी विधानसभा के रूप में जानी जाती थी।

अब शाहगंज को विकास की मुख्य धारा से जोड़कर आदर्श विधानसभा बनाने की संकल्पना है, उसी को मूर्त रूप देने के लिए प्राथमिकता के तौर पर विकासकार्य किया जा रहा है। समारोह को सम्बोधित करते हुये प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि विधायक के सहयोग से विकास खण्ड सुइथाकला में विकास की नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है। आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि क्षेत्रों में तेजी के साथ विकास हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मण्डल अध्यक्ष बंश बहादुर पाल ने किया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष हृदय नारायण शुक्ल, भीम सिंह, भाजपा माटी कला बोर्ड के सदस्य अजीत प्रजापति, प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे, राना प्रताप सिंह सहित तमाम क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular