Monday, April 29, 2024
No menu items!

भाषण में शरीयत, पेंटिंग में दिव्या, फैशन शो में अदिति प्रथम

जी-20 के परिप्रेक्ष्य में हुईं विविध प्रतियोगिताएं
अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार और बुधवार को जी-20 के परिपेक्ष्य में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत निबंध-लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं फैशन शो का आयोजन हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शरियत फात्मा, द्वितीय स्थान उद्देश्य सिंह तथा दिव्या भदोरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में दिव्या सोनकर प्रथम, अमृता गुप्ता द्वितीय तथा अफसाना खातुन तृतीय स्थान पर रहीं। फैशन शो में अदिती ने प्रथम, महक ने द्वितीय और नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. अवध बिहारी सिंह और डा. चंदन सिंह, पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव और प्रो. वंदना रॉय एवं फैशन शो प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रेखा पाल, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, विनीता सिंह और प्रो. वंदना रॉय रहीं। इस अवसर पर जी 20 की नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने कहा कि जी-20 के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है। आज के युवा जो इससे जुड़ाव नहीं रखते हैं, वह आज जी-20 मंच के माध्यम से बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
कार्यक्रम का संचालन हिदायत फात्मा और धन्यवाद ज्ञापन डा. मनोज पांडेय ने किया। इस मौके पर जी-20 अम्बेसडर डॉ सुनील कुमार, डॉ मनोज पांडेय और छात्र अम्बेसडर विनीत तिवारी, रिंशु सिंह, आँचल सिंह, संस्कार श्रीवास्तव, किशन जायसवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular