Sunday, April 28, 2024
No menu items!

शिक्षक पर प्राणघातक हमले से भड़का शिक्षामित्र संघ

  • आरोपित की गिरफ्तारी के लिये अड़ा संगठन, थानाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय मानीकला के शिक्षामित्र जमशेद पर दबंगों द्वारा प्राणघातक हमले के आरोपित की गिरफ्तारी न होने से प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आक्रोशित हो उठा। रविवार को थानाध्यक्ष से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। चेताया कि शीघ्र गिरफ्तारी नही हुई तो पुलिस अधीक्षक से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
विदित हो कि उक्त गांव निवासी शिक्षामित्र अपने खेत मे कार्य कर रहे थे तभी मनबढ़ क़िस्म के एक दबंग व उसके साथी ने उस पर हमला बोल दिया जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। घुटना और जबड़ा फ़ैक्चर होने से उनका जिला मुख्यालय पर उपचार चल रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा एनसीआर दर्ज कर ली गई लेकिन गिरफ्तारी न होने से शिक्षामित्र संघ नाराज़ हो उठा।
संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में एक दर्जन शिक्षक थाने पहूंचे जहां श्री यादव ने कहा कि 5 दिन बाद भी दबंगों की गिरफ्तारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी नही हुई तो अगली रणनीति तय करने को मजबूर होंगे। थानाध्यक्ष चन्दन राय ने आरोपितों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
इस मौक़े पर जिलाध्यक्ष संदीप यादव, अजय यादव, संतोष श्रीवास्तव, रामफेर, मोहम्मद खालिद, बदरूजमा, महेंद्र यादव, उमेश यादव, भोलानाथ चौहान, जगदीश यादव, संजीव जायसवाल, अशोक राजभर, मुनी लाल यादव, तेज बहादुर यादव, उमाशंकर, अवधेश कुमार समेत प्राइमरी व जूनियर के तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular