Monday, April 29, 2024
No menu items!

राष्ट्रीय सेमिनार में शिवम की सराहनीय प्रस्तुति

राजेश श्रीवास्तव
जौनपुर। विद्यालय, शिक्षकों व समुदाय को साथ लेकर सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में चलने वाले शिक्षक शिवम सिंह को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (नीपा) द्वारा “सेलीब्रेटिंग स्कूल लीडरशिप” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन उत्सव में सम्मानित किया गया। अधिवेशन में देश के प्रत्येक राज्य से आए शिक्षकों ने अपने भागीरथ प्रयासों को साझा किया। शिक्षक शिवम सिंह के कई कार्यों में से दो कार्यों को प्रमुखता से पत्रिका में स्थान दिया गया जिसमें कोविद-19 के समय सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय लखेसर के छात्रों को पढ़ाने के लिए गांव के युवाओं का आगे आना जिस स्वदेश 2.0 का नाम दिया गया। इस प्रेरणादायी प्रयास को अन्य विद्यालयों ने स्वीकारा जिसे सिकरारा मॉडल के नाम से जाना गया। वहीं बच्चों में भाषाई कौशल के विकास व सामाजिक जिम्मेदारियां से रूबरू कराने के लिए बाल फिल्मों का निर्माण किया गया जिसमें छात्रों अभिभावकों व शिक्षकों ने अभिनय किया। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान नीपा की कुलपति प्रो. शशिकला वंजारे ने शिक्षकों के ऐसे प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि असली नेतृत्वकर्ता वही होता है जो समस्या का समाधान खुद बनता या ढूंढता है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कश्यपी अवस्थी ने देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षकों को सफल नेतृत्वकर्ता होने व अन्य को प्रेरित करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में सतत विकास के लक्ष्यों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवम् एनसीएफ 2022 पर कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। जनपद के इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सिकरारा के सभी शिक्षकों को बधाई दी जिन्होंने शिवम के विचारों व प्रयासों को आत्मसात किया और इसे सफल बनाया। शिक्षक ने इस उपलब्धि को अपने विभाग, टीम और अपने बच्चों को समर्पित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular