Monday, April 29, 2024
No menu items!

श्रृंगार महोत्सव: भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति व झांकी से भाव—विभोर हुये भक्तगतण

बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में चल रहे श्रृंगार महोत्सव के तीसरे दिन शाम 6 बजे आयोजक आशीष माली द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गुरूवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव व मन्दिर महंत विवेकानंद पंडा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके बाद मंत्री जी ने कहा कि रामराज्य आ गया है। राम अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। राम के नाम से ही जनमानस का कल्याण होगा।

कार्यक्रम की प्रस्तुति गणेश वंदना के साथ गायक, अजय सावरा प्रयागराज की आकर्षण झांकी— ऐसे है मेरे राम, भजन गायन में प्रस्तुति देते हुए मल्टी स्टार भरत श्याम पंडा ने आवा चला पूज आई शीतला भवानी, वाराणसी से पधारे अमरेश शुक्ला ने रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, लखनऊ से पधारे गायक अंगद राम ओझा ने कवने बनवा बोलेली कोइलिया, आस्था शुक्ला, अंजली उर्वशी, राधा मिश्रा आदि कलाकारों ने पंडाल में बैठे सभी दर्शक को भजन, गायन कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति देख लोग झूम उठे। सभी गायकों व झांकी कलाकारों की शानदार प्रस्तुति देख पंडाल में बैठे लोग भाव—विभोर हो गये। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा माली एवं हर्षित ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों कलाकारों का स्वागत कार्यक्रम आयोजक आशीष माली ने माल्यार्पण करते हुये मां शीतला की स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महंत विवेकानंद पंडा, सीताराम नाम शरण जी महाराज, नगर पालिका अध्यक्ष पति डा. रामसूरत मौर्य, अरुण पंडा, चन्द्रदेव पंडा, विकास पंडा, मोनी पंडा, सौरभ पंडा, विजय पंडा, जय नारायण पंडा, राजेश पंडा, भरत श्याम पंडा, प्रदीप तिवारी, राधारमण तिवारी, गौरव तिवारी, मनोज माली, अमित माली, किन्नर पायल, आनंद यादव, स्वामी अंकुर पाठक, कमला प्रसाद मिश्रा, अमर जौहरी, सूरज सेठ, श्याम लाल माली, मनीष साहू, रविन्द्र सिंह, सिद्धू मोदनवाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular