Monday, April 29, 2024
No menu items!

तकनीकी शिक्षा से युवाओं में हो रहा कौशल का विकास: डा. उमेश

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकासखण्ड मुख्यालय पर रोजगार मेला लगा जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार के नेतृत्व में तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं में कौशल का विकास हो रहा है जिसके फलस्वरूप सरकार युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर ब्लॉक स्तर पर रोजगार देने का कार्य कर रही है। रोजगार के साथ ही महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। मेले में 226 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया जिसमें 67 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले का संयोजन खण्ड विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र ने किया। मेले को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। जिला कौशल प्रबंधक अनूप पांडेय और जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात पांडेय ने उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के विषय में जानकारी दिया। इस दौरान तारा प्रणय तिवारी, राम प्रसाद सिंह, विनोद सिंह, मोनू पाण्डेय, पंचम बिंद, अमरजीत मिश्रा, चंद्रभूषण सिंह, बच्चू लाल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular