Monday, April 29, 2024
No menu items!

स्मार्टफोन बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने में मददगार बनेगा: डा. विनय

तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गौरीशंकर संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन वितरित किया गया। महाविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं में लगभग 101 स्मार्टफोन का वितरण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संस्कृत विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए स्मार्टफोन का वितरण अत्यंत ही सराहनीय कदम है तथा आधुनिकता के इस दौर में स्मार्टफोन बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में काफी मदद प्रदान करेग। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवानंद चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर हरीश द्विवेदी, अमरनाथ यादव, जितेन्द्र सिंह, गिरीश सिंह, विपिन सिंह सहित तमाम अध्यापकगण, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular