Sunday, April 28, 2024
No menu items!

समाजसेवी अजीत सिंह की मेहनत लायी रंग

वर्षों से टीले में तब्दील हुये कचरे को प्रशासन ने लिया संज्ञान, जेसीबी से हटाया कचरा
विनोद कुमार/अमित गुप्ता
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय बाजार के मध्य गली में वर्षो से टीले में तब्दील हुए कचरे को प्रशासन ने संज्ञान में लेकर बुधवार की दोपहर में जेसीबी मंगाकर कचरे को उठाकर दूसरी जगह ले जाया गया जिसको लेकर बाजार वासियो में खुशी की लहर देखी गई।
गौरतलब हो कि मध्य बाजार के गली में वर्षो से फेके जा रहे कचरे को लेकर क्षेत्रीय विकास एवं कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी छोटे लाल तिवारी से मिल कचरा हटवाने को लेकर पत्रक सौप था। अधिकारियों द्वारा मामला संज्ञान में नही लेने के बाद संस्थापक युवा समाजसेवी अजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर कचरे को हटवाने को लेकर मंगलवार प्रशासन को चुनौती दी।
पोस्टर में साफ लिखा था कि अगर प्रशासन द्वारा मंगलवार तक कचरा नही हटवाया गया तो बुधवार को कचरे के टीले पर टेबल कुर्सी लगाकर बैठ कार्यक्रम करूंगा जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और मंगलवार की दोपहर जेसीबी लगाकर कचरे को उठवाया गया। कचरा उठाते देख बाजारवासियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ने के साथ ही अजीत जी की इस पहल की सराहना होने लगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular