Monday, April 29, 2024
No menu items!

सड़क दुर्घटना रोकने के लिये आगे आये समाजसेवी दिलीप

जौनपुर। इस समय जौनपुर शहर के अंदर मार्ग में बने सीवर लाइन ऊपर बनाए गए ढक्कन टूटने के कारण जगह—जगह खतरनाक गढ्ढे में तब्दील हो चुके हैं। इसी क्रम में रासमंडल किला मार्ग के मध्य मार्ग पर स्थित एक गड्ढे को समाजसेवी दिलीप तिवारी ने स्थानीय लोगों द्वारा गड्ढे के अगल—बगल यातायात की सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए सीवर के किनारे पटिया व लाल कपड़ा लगाकर सुरक्षित किया गया जिससे कोई दुर्घटना न हो। इसी क्रम में शिया कालेज स्कूल के सामने नगर पालिका द्वारा एक महीने पूर्व एक सीवर लाइन के ऊपर ढक्कन लगाया गया जो महज 25 दिनों में ही टूट गया। मुख्य मार्ग के बगल में होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना न हो।

रोकने के लिए वहां भी पटिया—बैरियर लगाकर आवागमन के लिए सुरक्षित किया है। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों व उत्तर प्रदेश सचिव लखनऊ को जगह—जगह टूटे सीवर प्वाइंट की जानकारी देते हुए को अवगत कराया। जल्द से जल्द मार्ग में हुये दुर्घटनाग्रस्त गड्ढे को ठीक किया जाय जिससे आने वाले दिनों में दो एवं चार पहिया वाहनों से कोई दुर्घटना न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular