Sunday, April 28, 2024
No menu items!

एथलेटिक प्रतियोगिता में सरपट दौड़े धावक

अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में बुधवार को उत्तर प्रदेश 2023 स्थापना दिवस पर एथलेटिक व लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्धीकपुर जौनपुर में अण्डर-16 आयु वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की 100मी0, 200मी0, 400मी0, 800मी0 व लम्बी कूद आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बाबू यादव ने हरा झंडा दिखाकर किया,मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में पूर्व की अपेक्षा खेल गतिविधियों में बढ़ोत्तरी पर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस तथा मतदाता दिवस पर यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में हार और जीत का चिंतन किए बगैर खुले मन से भाग लेना चाहिए।
प्रतियोगिता के बालक वर्ग 100 मी0 रेस मे रवि यादव प्रथम, सचिन सरोज द्वितीय, दिपेश यादव तृतीय, 200 मी0 रेस मे शुभम यादव प्रथम, रवि यादव द्वितीय, दिपेश यादव तृतीय, 400 मी0 रेस में शुभम यादव प्रथम, अभय यादव द्वितीय, शिवांकित तृतीय, 800 मी0 रेस में अभय यादव प्रथम, अभय चैहान द्वितीय, सचिन सरोज तृतीय, लांग जम्प- विकास गुप्ता प्रथम, अंकित यादव, श्रेयांश यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया, बालिका वर्ग के 100 मी0 रेस में दिव्यानी प्रथम, नैन्सी यादव द्वितीय, पूजा यादव तृतीय, 200 मी0 रेस में नैन्सी यादव प्रथम, अन्जू यादव द्वितीय, अंशिका यादव तृतीय, 400 मी0 रेस में शिवांगी यादव प्रथम, आयुषी यादव द्वितीय, शालिनी मौर्या तृतीय, 800 मी0 रेस- आंचल यादव प्रथम, आयुषी यादव द्वितीय, अन्जू यादव तृतीय, लांग जम्प- स्नेहा पाल प्रथम, सेजल यादव, शिवांगी यादव तृतीय प्राप्त की प्रतियोगिता समाप्ति पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के साथ ही निर्णायकों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर चंदन सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी, पूजा यादव, कृष्ण कुमार यादव, कन्हैया सिंह यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

स्थापना दिवस पर जनपद के प्रसिद्ध खिलाड़ी भी हुये सम्मानित
जौनपुर कलेक्ट्रेट स्थित कांशीराम सभागार में जनपद के प्रसिद्ध खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए साई तेजा सीलम, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अंगवस्त्रम एवं अभिनन्दन पत्र देकर सोमेश गुप्ता-तलवारबाजी, सभाजीत यादव-मैराथन दौड़, कु0 नम्रता यादव-ग्रैपलिंग कुश्ती तथा कु0 अर्चना यादव-जेवलिन थ्रो के लिए सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की गयी। इस अवसर पर खेल विभाग के प्रतिनिधि के रूप में सुजीत विश्वकर्मा, कार्यालय सहायक तथा राजकुमार यादव, तलवारबाजी प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular