Sunday, April 28, 2024
No menu items!

राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान ने परखी बच्चों की गुणवत्ता

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। राज्य विज्ञान संस्थान प्रयागराज से आयी टीम ने सोमवार को जूनियर हाइस्कूल बटंनहित में बच्चों का अवलोकन किया जहां डॉ ममता दुबे, परमेन्द्र कुमार ने विज्ञान कक्ष, पुस्तकालय व विज्ञान प्रयोग शाला का अवलोकन किया। बच्चों से प्रकाश संश्लेषण, क्लोरोफिल, रंध्र, दाँत के प्रकार के बारे बच्चों से पूछा गया जहां स्पष्ट उत्तर देने से टीम द्वारा शाबाशी दी गयी। विद्यालय के भौतिक परिवेश को देखने से बहुत ही अच्छा रहा जिस पर टीम द्वारा संतुष्टि प्रदान की गई। विद्यालय के विज्ञान, शिक्षक व गणित शिक्षक से भी विषय पर प्रश्न किये गए।
इस दौरान एआरपी विज्ञान डॉ संतोष तिवारी ने विज्ञान/गणित के टीएलएम को दिखाया गया और टीम के प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया गया। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय मछलीशहर का भी टीम द्वारा अवलोकन किया गया। विद्यालय में विज्ञान कक्ष, टीएलएम व बच्चों से प्रश्न पूछे गये। विद्यालय की व्यवस्था से टीम द्वारा खुशी जाहिर की गई। इस दौरान डॉ संतोष तिवारी एआरपी, अरविंद मिश्रा, देवेश, रमाकांत यादव, शशिलेखा, वीरेंद्र यादव, पूनम सिंह, गुंजन, संदीप यादव, नूरजमा, रायना बीबी आदि उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular