Sunday, April 28, 2024
No menu items!

टीडी बालिका विद्यालय में अनावरित की गयी तिलकधारी जी की प्रतिमा

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के टीडी इण्टर कालेज के बालिका विद्यालय परिसर में संस्थापक तिलकधारी सिंह की प्रतिमा का अनावरण उनके पौत्र श्रीप्रकाश सिंह ने किया। अनावरण के उपरान्त बच्चों सहित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज हमारे दादा जो इस विद्यालय के संस्थापक हैं, के पुण्य प्रताप से टीडी इंटर कॉलेज के छात्र शिक्षा प्राप्त करके देश-विदेश में अपना और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं, इसलिए हम सभी के लिए गौरव की बात है। आये अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि जब मैं विद्यालय में प्रधानाचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया तो उसी‌ दिन रात मुझे स्वप्न में आकर संस्थापक जी ने कहा कि आपको कुछ करने लिए बुलाया हूं तो मन में तुरन्त विचार आया कि संस्थापक जी के मूर्ति की स्थापना विद्यालय के बालिका परिसर में होनी चाहिए जिसको विद्यालय के स्टाफ के सभी सदस्यों ने मिलकर के सहयोग से प्रतिमा का स्थापना कराया। आज अनावरण के उपरांत विद्यालय में दीपावली जैसा माहौल हो गया है जो हम लोगों के लिए गौरव की बात है।

इसी क्रम में प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह, अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह, वानर सेना के अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह, टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह भी विचार रखा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बिन्द प्रताप सिंह, उप प्रबंधक ओम प्रकाश सिंह, डा. राधेश्याम सिंह एडवोकेट, वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य विनोद राय, सुभाष सिंह, जय प्रकाश सिंह, सत्येंद्र सिंह बबलू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसके पहले दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसके बाद डा. प्रीति उपाध्याय के निर्देशन में छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व कुल गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का अनावरण किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular