Monday, April 29, 2024
No menu items!

चेयरमैन के भाई व सभासद के बीच गाली—गलौज के साथ हुआ पथराव

बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नगर पंचायत कजंगाव के चेयरमैन के भाई एवं एक सभासद के बीच मंगलवार को पंचायत कार्यालय के भीतर ही गाली—गलौज हुई जिसके बाद पथराव भी हुआ। बताया कि बीते 3 दिसम्बर को कस्बे के एक युवक की बारात मडियाहूं के शीतलगंज गयी थी। बारात में शामिल होने कजगांव नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान भी गए थे। वह मैरेज हाल में थे। उसी समय किसी ने फिरोज जी की कार का शीशा तोड़ दिया। उस मामले में मडियाहूं कोतवाली में अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था। फिरोज जी को कजगांव के कुछ लोगों पर शक है। मंगलवार को ईओ आस्था पाठक ने एक आवश्यक बैठक बुलायी जहां कक्ष के बाहर कुछ लोगों के बीच गाली—गलौज होने लगा। उसके बाद पथराव हुआ। मौके पर भगदड़ मच गई।
इस बारे में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक ने बताया कि मैं कार्यालय के अंदर बैठक में थी। बाहर गाली—गलौज की आवाज आ रही थी।पथराव की आवाज भी हुई। दूसरी तरफ चेयरमैन के भाई ने बताया कि सभासद अखिलेश यादव व एक अन्य सभासद पुत्र के ऊपर शक था कि इन लोगों ने ही शीशा तोड़ा है। इसी बात को लेकर बहस हो रही थी। उन लोगों ने ही गाली गलौज किया। उसके बाद कुछ लोगों को बुलाकर पथराव किया। उधर अखिलेश ने बताया कि फिरोज खान ने मुझ पर झूठा आरोप लगाते हुए गाली गलौज किया। शीतलगंज में जहां गाड़ी खड़ी थी, वहां पेट्रोल पंप है।वहां लगे कैमरे से आरोपी को देखकर किसी पर आरोप लगाना चाहिये। घटना के बारे में थाना प्रभारी किशोर कुमार चौबे ने बताया कि गाली गलौज होने की सूचना मिली थी। हालांकि मौके पर पुलिस मौजूद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular