Monday, April 29, 2024
No menu items!

स्मार्टफोन पाकर चहके छात्र—छात्राएं

  • बोले— आधुनिक युग में पढ़ाई करने में मिलेगी सहूलियत

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रायपुर में स्थित राघव पी0जी0 कॉलेज में स्नातक के 59 छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनान्तर्गत स्मार्टफोन का वितरण कॉलेज के संस्थापक/प्रबन्धक मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कपिलमुनि के हाथों किया गया। स्मार्टफोन पाते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर छात्र—छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक कपिलमुनि ने कहा कि यह स्मार्टफोन बच्चों की पढ़ाई में सहायक बनेगा। यदि मोबाइल का सदुपयोग किया जाय तो निश्चित ही इससे शिक्षा ग्रहण करने में सफलता मिलेगी।

यदि मोबाइल का दुरुपयोग किया जाए तो निश्चित ही इससे छात्रों के अन्दर गलत आदते जन्म ले सकती है। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र और प्रदेश दोनों सरकार की यह मन्शा है कि छात्र कड़ी मेहनत कर शिक्षा ग्रहण करें और समाज में आगे बढ़कर अपने परिवार, क्षेत्र तथा प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर डॉ0 सत्य प्रकाश तिवारी, प्रवक्ता चन्द्र प्रकाश यादव, उमेश पटेल, कुलदीप गुप्ता, कमलेश उपाध्याय, मयंक पाण्डेय, अजय पटेल, संगीत गुप्ता, अशोक गुप्ता सहित समस्त छात्र—छात्राएं, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular