Monday, April 29, 2024
No menu items!

छात्र-छात्राओं को मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट: मनमोहन सिंह

चेयरमैन ने कहा— एकमुश्त फीस जमा करने पर मिलेगी रियायत
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नीति तहत नानक पब्लिक स्कूल 25 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा देगा। दाखिला लिए हाईस्कूल टॉपरों का प्रवेश नि:शुल्क होगा जबकि एकमुश्त जमा करने पर अभिभावकों रिवायत यह उदघोषणा स्कूल के चेयरमैन सरदार मनमोहन सिंह रविवार को हरबसपुर फूलपुर स्थित विद्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणांचल का यह एकमात्र विद्यालय है जहां नई शिक्षा तहत छात्र-छात्राओं उच्च शिक्षा शिक्षक द्वारा प्रदान किया है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने अभ्यर्थियों को सुबह पहुंचना होगा। इस परीक्षा में लेने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 80% अंक पाने वाले 25 अभ्यर्थियों ही उपरोक्त सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल कक्षा से 11वीं इंडोर म्यूजिक एवं डांस क्लास तथा 5 तक बच्चों के लिए की सुविधा निःशुल्क है। किसी भी के छात्र-छात्राएं सायंकाल तीन चार तक ट्यूशन सकते विशेष सुविधाएं, गुणवत्ता परक संस्कारयुक्त शिक्षा स्कूल की मद्देनजर स्कूल उदघाटन देश के महान वैज्ञानिक, डीएनए जनक एवं बीएचयू पूर्व कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर स्व. लालजी सिंह द्वारा कराया गया स्कूल में डिजिटल क्लास शुद्ध पेयजल कोविट बाद मंदी से होनहार गरीबों शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए स्कूल मैनेजमेन्ट तरह से संकल्प है।
इस अवसर पर मैनेजर तरनजीत कौर, प्रिंसिपल डा. एसपी दूबे, आनन्द पान्डेय, प्रभुज्योत सिंह, बीपी यादव समेत स्कूल सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular