Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सुलैमानिया मदरसे का मनाया गया वार्षिकोत्सव

  • दर्जन भर लोगों को किया गया सम्मानित

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थाीय क्षेत्र के जमदहा गांव में मदरसा सुलैमानिया का जश्न शताब्दी गुरुवार को मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया। समारोह का शुभारंभ तेलावते पाक से हुआ। उलेमाओं ने देर शाम तक तकरीरें पेश कर तालीम पर ज़ोर दिया। सदारत मौलाना अब्दुल हमीद क़ासमी ने किया।
नन्हे—मुन्ने बच्चों ने गज़ल, नाते पाक और अन्य संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों मंत्र—मुग्ध कर दिया। मदरसे के एक दर्जन पुरातन छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये लोगों में पत्रकार यूसुफ खान, डॉ शकील अहमद, मौलाना फैज़ी नोमानी, प्रधान इसराइल अहमद, डॉ जावेद, इम्तियाज अहमद, पूर्व प्रवक्ता शमीम अहमद आदि रहे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अल्फारुक अकेडमी के संचालक स्कॉलर मौलाना फखरुद्दीन ने कहा कि शिक्षा को दो भागों में बंटवारा करना दुर्भाग्यपूर्ण है। तालीम से ही समाज और क़ौम का भला हो सकता है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि जब तक बच्चों की सही परवरिश नहीं होगी तो वह बॉडी से जरूर डेवलप करेगा लेकिन माइंड स्टेप से पीछे रह जायेगा। संसार के सभी समस्या का हल तालीम ही है।
इसके अलावा मुफ़्ती शमीम अहमद, हाफिज़ लाईक शिराज़ी, शमीम अहमद ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मो शाहिद ने किया। तत्पश्चात मदरसा कुललियत सालिहात में भी वार्षिक कार्यक्रम हुआ जिसमें ख़्वातीनो ने शिरकत की। प्रबंधक अबू बकर ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मतिउद्दीन, मुस्तकीम बाराबंकवी, हाफिज़ राशिद, जमालुद्दीन, हाफिज़ राशिद, यासर अरफ़ात, मौलाना नसीम, हाफिज़ ज़करिया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular