Monday, April 29, 2024
No menu items!

सुनीता जी निःस्वार्थ पूरे देश में गरीबों की सेवा कर रहीं: बीपी सरोज

सभी को अपनी कमाई का एक हिस्सा दान करना चाहिये: सीमा द्विवेदी
जनहित सोसाइटी ने आयोजित किया कम्बल वितरण समारोहविकास यादव/राजेश मोर्य
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सहोदरपुर में जनहित सोसाइटी की अध्यक्ष सुनीता सिंह द्वारा वृहद कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ जिसके तहत 1000 जरूरतमंदों को कम्बल

, 5 सौ महिलाओं को साड़ी व मकर संक्रान्ति पर्व को देखते हुए राशन का भी दिया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि ठंड के मौसम में कम्बल वितरण का कार्य बड़ा ही नेक कार्य है। सभी व्यक्ति को कमाई का एक हिस्सा दान करना चाहिए।
मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने कहा कि अध्यक्ष जनहित सोसायटी निःस्वार्थ पूरे देश में गरीबों की सेवा कर रही हैं जिसके लिए उन्हें हृदय से साधुवाद दिया। गरीबों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है। पूर्व गृह राज्यमंत्री महाराष्ट्र व उपाध्यक्ष भाजपा महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जौनपुर में मुख्यमंत्री के मंशानुरूप कार्य किया जा रहा है। यहां भी बड़े पैमाने पर निवेश होने जा रहा है।
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि कृपाशंकर जी हमेशा गांव के विकास की बातें करते हैं। उनकी गांव से जुड़ाव सभी को प्रेरणा देता है। डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि बहुत अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व गृह राज्यमंत्री के द्वारा गाँव वालों को अपने परिवार की तरह समझकर कम्बल वितरण किया जा रहा है।
जनहित सोसाइटी की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि हमारी संस्था जौनपुर में प्रतिवर्ष 1 हजार जरूरतमंदों को कंबल व 5 सौ महिलाओं में साड़ी का वितरण करती है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, श्यामराज सिंह, डॉ विकास सिंह, डॉ नमिता सिंह, बीडीओ राजीव सिंह, प्रो. शिव कुमार, ग्राम प्रधान जड़ावती सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular