Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सूर्यबली यादव पीजी कालेज देवकली क्रिकेट टीम का दिखा जलवा

पंकज की गेंदबाजी ने बल्लेबाजों की छुड़ाये पसीने, 5 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट हासिल की
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे अंतर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को हराकर सूर्यबली यादव पीजी कॉलेज की टीम विजेता रही।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित एकलव्य स्टेडियम में अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट पुरूष प्रतियोगिता 2022-2023 का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। फाइनल मैच में सूर्यबली यादव पी0जी0 कालेज, देवकली एवं मो0 हसन पी0जी0 कालेज जौनपुर के बीच खेला गया। मो0 हसन पी0जी0 कालेज की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सूर्यबली यादव पी0जी0 कालेज देवकली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए जिसमें आयूष पाण्डेय ने 74 गेंद पर 73 रन एवं अभिषेक कौशल 48 गेद पर 51 रनों का योगदान रहा। गेंदबाजी में मो0 हसन पी0 जी0 कालेज के किशन सिंह ने 6 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मो0 हसन पी0जी0 कालेज ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन ही बना सकीे जिसमें सौरभ त्रिपाठी 66 गेंद पर 80 रन तथा अनुज सिंह ने 58 गेंद पर 75 रनों का योगदान रहा। गेंदबाजी में सूर्यबली यादव पी0जी0 कालेज देवकली की तरफ से पंकज विश्वकर्मा नें 5 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट एवं अंकित 6 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट प्राप्त कियेे। इस प्रकार से सूर्यबली यादव पी0जी0 कालेज देवकली ने 5 रन से जीतकर खिताब पर कब्जा किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में वित्त अधिकारी संजय राय मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरण किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियोें का उत्साहवर्धन करते हुये खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अपनी सहभागिता करने हेतु संदेश दिया। प्रो0 सुरेश पाठक अध्यक्ष खेलकूद परिषद द्वारा समस्त खिलाड़ियों को सम्बोेधित किया गया।
अम्पायर की भूमिका में राजेश पटेल, प्रदीप पटेल व प्रवीन श्रीवास्तव ने निभाई। मो0 हसन पी0 कालेज के प्राचार्य डाॅ0 अब्दुल कादिर खान ने विजेता टीम को रू0 2000 एवं उपविजेता टीम को रू0 1500 नगद पुरस्कार दिया।
इस दौरान पर डाॅ0 रामाश्रय शर्मा, खेल सहायक रजनीश सिंह, अशोक सिंह, सतेन्द्र सिंह, अरूण सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक विजय प्रकाश, भानू प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहे। साथ ही सूर्यबली यादव पी0जी0 कालेज देवकली के टीम प्रबन्धक रोहित यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular