Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पीजी के छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट

  • पढ़ाई में टैब का तकनीकी सदुपयोग करें छात्र: डा अंसार

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जनहित पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें पठन-पाठन के प्रति तकनीकी सहयोग के लिए जोर दिया गया। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डीजी शक्ति योजना के तहत स्नातकोत्तर के 53 छात्र-छात्राओं को टेबलेट के लिए चयनित किया गया जिसका वितरण प्रभारी प्राचार्य डॉ अंसार खान एवं नोडल अधिकारी डॉ संजय पाठक द्वारा किया गया। टेबलेट पाते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। छात्रों ने सरकार की योजनाओं की सराहना की।
इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अंसार खान ने कहा कि आजकल ऑनलाइन पढ़ाई का दौर चला है और सरकार उन्हें अच्छे पठन-पाठन के लिए टेबलेट उपलब्ध करा रही है। इसका विद्यार्थियों को सदुपयोग करना चाहिए और आनलाइन प्रतियोगी दौर में खुद को तैयार करें। इस अवसर पर डॉ दीपिका राय, डॉ सुमन सिंह ,नीलम देवी, वीना सरोज, अशोक यादव, रवि श्रीवास्तव, जया सिंह, उदयभान सिंह, मनोज मौर्य, संजीव पटेल, शिवकुमार राजभर, सुमित पटेल, बबलू पटेल, मनीष यादव आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular