Sunday, April 28, 2024
No menu items!

शिक्षक सेवा से निवृत्त होता है, दायित्वों से नहीं: डा. गोरखनाथ पटेल

शिक्षक सेवा से निवृत्त होता है, दायित्वों से नहीं: डा. गोरखनाथ पटेलप्रवीण चुने गये ब्लाक अध्यक्ष व अमर बहादुर मंत्री, साथियों ने दी बधाई
विवेक सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय चक पहलवान ताहिर में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए डा दिनेश प्रताप सिंह, मो० हासिम, नरेंद्र प्रताप सिंह, शाजहां को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
इस दौरान डा. पटेल ने चारों शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता, बल्कि समय के साथ उसके दायित्व बदलते रहते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने कहा कि मुझे अल्प समय तक सिरकोनी ब्लाक में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के साथ कार्य करने का अवसर मिला। डा. दिनेश सिंह सहित चारों सेवानिवृत्त शिक्षकों का कार्य अत्यंत ही सराहनीय रहा है।
जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि आज सिरकोनी ब्लाक के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है जहाँ हम अपने बीच से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक साथियों का सम्मान कर रहे हैं। वहीं कार्यरत शिक्षक साथियों के सम्मान एंव हितों की रक्षा हेतु ब्लाक की नई कार्यकारणी का गठन कर रहे हैं। समारोह के समापन के पश्चात जिलाध्यक्ष श्री सिंह के मार्गदर्शन में पर्यवेक्षक अतुल प्रताप सिंह, सरोज सिंह अध्यक्ष बक्सा, चुनाव अधिकारी अर्चना सिंह, शैलेन्द्र सिंह की देख—रेख में भारी संख्या में सिरकोनी ब्लाक के शिक्षकों की उपस्थिति में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सिरकोनी के कार्यसमिति का चुनाव सम्पन्न हुआ।
चुनाव में सर्वसम्मति से ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मंत्री अमर बहादुर यादव, कोषाध्यक्ष नागेंद्र दुबे, महिला अध्यक्ष सरिता महेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सिंह, संयुक्त मंत्री रामचंद्र पाल, उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव, सिद्धार्थ सोलंकी, आनंद निषाद, आशीष श्रीवास्तव, राजकुमार यादव, महिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह, संगठन मंत्री ललित रजक, अनुराग यादव, शैलेंद्र कुमार, ज्ञान चंद्र, महिला संगठन मंत्री पूनम राव, प्रचार मंत्री हितेश उपाध्याय, प्रवीण सिंह, अतुल बिंद, त्रिपुरेश कुमार, ऑडिटर अनिल प्रजापति, अकाउंटेंट प्रसाद सिंह, संरक्षक दिनेश सिंह को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन मांडलिक मंत्री यशवंत सिंह ने किया। अंत में जिलाध्यक्ष ने ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मंत्री अमरनाथ सहित कार्यसमिति के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया।

 


RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular