Monday, April 29, 2024
No menu items!

मृत आईटी शिक्षक के पुत्र को शिक्षकों ने डेढ़ लाख की दी आर्थिक सहायता

  • बीआरसी पर तैनात आईटी शिक्षक शैलेन्द्र सिंह का कैंसर से हुआ था निधन

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। ब्लाक संसाधन केंद्र पर तैनात रहे विशेष शिक्षक (आईटी) शैलेन्द्र सिंह के आकस्मिक निधन के बाद बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह के नेतृत्व में शिक्षक नेताओं ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों द्वारा एकत्रित एक लाख पचपन हजार एक सौ रुपया सहायता राशि उनके पुत्र को सौंप दिया। शिक्षकों के इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

आईटी शिक्षक शैलेन्द्र सिंह (42 वर्ष) छह माह से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। विगत 8 जुलाई को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। ब्लाक के शिक्षकों ने पीड़ित परिवार को सहयोग देने की एक मुहिम चलाई। न्याय पंचायत वार शिक्षकों ने एक लाख पचपन हजार एक सौ रुपये एकत्रित किया। एकत्रित धनराशि को बीइओ ने बेटे सास्वत सिंह को सौंपकर परिजनों को ढांढस बंधाया। स्व. शैलेन्द्र के चाचा जयमूर्ति सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष द्वय मृत्युंजय सिंह व अजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष राजीव सिंह लोहिया, संरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा, एआरपी शैलेश चतुर्वेदी, सुरेन्द्र प्रजापति, मंत्री संतोष सिंह, संकुल प्रभारी विजय बहादुर सिंह, सतीश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष देशबंधु यादव, शैलेश कुमार सिंह, वैभव सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, हर्ष सिंह, मुकेश दुबे, चन्दन सिंह, संदीप सिंह, बलमेंद्र यादव, डा. संतोष सिंह, पंकज सिंह, विनोद कुमार, चन्द्र प्रकाश सिंह, दिनेश यादव, श्यामधर यादव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular