Monday, April 29, 2024
No menu items!

38 निपुण विद्यालयों के शिक्षक बीआरसी जलालपुर पर किये गये सम्मानित

जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर के नेतृत्व में विकास खंड के 38 निपुण विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह हुआ। समारोह में 38 स्कूलों के शिक्षक/शिक्षिका, शिक्षामित्र, कमलेश सिंह, रवि प्रकाश सिंह, वीरेंद्र मौर्य, मोहम्मद इमरान, अनिल कुमार, 5 एआरपी रुद्रसेन सिंह, गिरीश सिंह, देवेंद्र दुबे, अनिल गुप्ता, राय साहब शर्मा, जनपद के तीनों योग्य एस.आर.जी. डॉ अखिलेश सिंह, डा. कमलेश यादव, अजय मौर्य, ऊर्जावान जिला समन्वय प्रशिक्षण विशाल उपाध्याय, खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
एसआरजी डा. अखिलेश सिंह ने कहा कि निपुण लक्ष्य ऐप से प्रति सप्ताह बच्चों का भाषा एवं गणित का आकलन किया जाए एवं जो बच्चे दक्षताएं नहीं प्राप्त कर सके हैं, उनको उपचारात्मक शिक्षण चलाकर निपुण बनाया जाय। एसआरजी डा. कमलेश यादव ने कहा कि आपका विजन ऐसा हो कि आपका विद्यालय भी कॉन्वेंट जैसा लगे। सहज और सरल स्वभाव में शिक्षण किया जाए। एसआरजी अजय मौर्य ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुये विद्यालय को सदैव निपुण बनाए रखने का संदेश दिया।
जिला समन्वय प्रशिक्षण विशाल उपाध्याय ने सभी शिक्षकों को बधाई देने के साथ पूरे विकास क्षेत्र एवं जनपद को निपुण बनाने का आह्वान किया। खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर ने कहा कि आप सब अपने विद्यालय को निपुण बनाए रखें। मार्च 2024 तक ऐसा प्रयास किया जाए कि विकासखंड 100% अवश्य निपुण हो जाय। उनका कहना था कि सभी निपुण विद्यालयों का एक जैसा फ्लैग हो। अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी रुद्रसेन सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular