Monday, April 29, 2024
No menu items!

बच्चों को निपुण बनाने में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण: डा. उमेश चन्द्र

  • हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • निपुण बच्चों को वितरित किया गया प्रशस्ति पत्र

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका संयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य ने किया। कार्यक्रम में परिषदीय निपुण बच्चों को निपुण प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि बच्चों के शैक्षिक उन्नयन से ही स्वस्थ राष्ट्र की संकल्पना की जा सकती है। सरकार बच्चों की शिक्षा के प्रति निरन्तर प्रयत्नशील है। निपुण लक्ष्य द्वारा जहां बच्चों को शिक्षा की मजबूत आधारशिला मिलती है, वहीं शिक्षक भी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करते है। ब्लाक के सभी विद्यालयों को निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिये शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ब्लाक के सभी शिक्षक इस ब्लाक को निपुण ब्लाक बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार शिक्षा दी जाए जिससे उनकी मानसिक क्षमता का विकास हो और शिक्षा के प्रति उनका उत्साह बना रहे। विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के तहत कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular