Monday, April 29, 2024
No menu items!

तहसील के पत्रकारों ने आरपी सिंह को चुना ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का अध्यक्ष

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के एक होटल में शुक्रवार को मछलीशहर तहसील क्षेत्र के प्रिन्ट मीडिया पत्रकारों की बैठक हुई जिसमें तहसील क्षेत्र के लगभग 3 दर्जन उपस्थित पत्रकारों ने जौनपुर पत्रकार संघ से सामूहिक त्याग पत्र देकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में शामिल हुये। सर्वसम्मति से तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार आरपी सिंह को एसोसिएशन का तहसील अध्यक्ष चुना गया।
बैठक मण्डल उपाध्यक्ष नानक चन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई जहां वरिष्ठ पत्रकार गोपाल जी पाण्डेय ने तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राम प्रताप सिंह को अध्यक्ष पद पर चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसका बैठक में उपस्थित समस्त पत्रकारों ने ध्वनि मत से समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष चुना। तत्पश्चात् बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार गोपाल जी पाण्डेय ने नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष से एक सप्ताह के अन्दर तहसील कमेटी के गठन करने का सुझाव दिया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुये निर्धारित समय तक गठन की प्रक्रिया पूरा करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद बैठक में उपस्थित पत्रकार मो0 जफर खा, बृजेश पाण्डेय, दीपक शुक्ल, गंगेश बहादुर सिंह आदि ने अपने सुझाव रूपी विचार व्यक्त किये। उपस्थित पत्रकारों ने सर्वसम्मति से श्री सिंह के तहसील अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया। अन्त में बोलते हुए नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष श्री सिंह ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पत्रकार साथियों ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे अपना नेतृत्व सौंपा है, मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा और किसी भी पत्रकार साथी के मान सम्मान पर कोई आंच नहीं आने पाएगी।
बैठक में राम प्रताप सिंह, मो0 जफर खा, गोपाल जी पाण्डेय, दीपक शुक्ल, नानक चन्द्र त्रिपाठी, बृजेश पाण्डेय, मो0 फहीम अंसारी, आलोक सिंह, अभिषेक सिंह, सौरभ त्रिपाठी, अनुपम तिवारी, गंगेश बहादुर सिंह, हरेन्द्र प्रताप सिंह, जय प्रकाश तिवारी, पंकजमणि तिवारी, अर्जुन राम, राजकमल श्रीवास्तव, अमित शुक्ल सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular