Monday, April 29, 2024
No menu items!

भारत छोड़ो आन्दोलन में निहित थी स्वाधीनता की पृष्ठभूमि: प्रो. पाण्डेय

प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। विकासखण्ड स्थित गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में प्रबन्धक हृदय प्रसाद सिंह ‘रानू’ के संरक्षकत्व तथा प्राचार्य प्रो रणजीत कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत’ भारत छोड़ो आन्दोलन’ पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो रणजीत कुमार पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी का यह भीषणतम आन्दोलन था। यद्यपि 1857 के बाद देश की आजादी के लिए चलाए जाने वाले सभी आंदोलनों में यह सबसे विशाल और तीब्र था, तथापि यह आन्दोलन दीर्घजीवी नहीं रहा और इसका अन्त भी दुःखद हुआ फिर भी इस आंदोलन ने ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी।

भारतीय स्वाधीनता के लिए महानतम प्रयास के रूप में वर्णित यह आन्दोलन भारतीय स्वाधीनता की पृष्ठिभूमि था।राजनीति विज्ञान के प्रो अरविन्द कुमार सिंह भारत छोड़ो आन्दोलन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा छात्र-छात्राओं को देश एवं वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा। संगोष्ठी में शिक्षा यादव, तान्या तिवारी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डा. लक्ष्मण सिंह, डा. नीलमणि सिंह, डा. लालमणि प्रजापति, डा. उदय प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, नीलम सिंह, विकास यादव, जितेंद्र कुमार, बिंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, खुशी सिंह, काजल तिवारी, श्रेया सिंह, साक्षी तिवारी आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक डा. अविनाश वर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular