Monday, April 29, 2024
No menu items!

जरूरतमन्दों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म: डा. हरेन्द्र

अतरही गांव में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
5 सौ से अधिक लोगों का हुआ उपचार
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अतरही माध्यमिक विद्यालय परिसर में त्रिभुवन सिंह की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुा जिसका उद्घघाटन जफराबाद के पूर्व विधायक डा. हरेंद्र सिंह ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म होता है। सरकार भी ग्रामीण स्तर तक बहुत स्वास्थ सुविधाएं चला रही है और उसका क्रियान्वयन होना भी जरूरी है। विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ आरके पटेल ने कहा कि त्रिभुवन सिंह समाजसेवी व उद्योगपति के रूप में जाने जाते थे। हमेशा जरूरतमंदों की मदद किया है।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने त्रिभुवन सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विशाल स्वास्थ शिविर में सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा मिल जाती है। त्रिभुवन हॉस्पिटल की ओर से समय-समय पर गांव के एक बड़े तबके के लोग इलाज कराने मे मदद मिलती रहती है।
स्वास्थ्य मेले में 5 सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरित किया गया। मेले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ जयेश सिंह, फिजीशियन एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ स्पृहा सिंह, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ उत्पल सिंह, आर्थो विशेषज्ञ डॉ उत्तम सिंह, डॉ रजनी चौरसिया, डॉ एनके यादव, डॉ राहुल श्रीवास्तव, डॉ अभय सिंह, डॉ वीरेंद्र यादव, डॉ शशिकांत, डॉ ममता यादव, डॉ गौरव प्रकाश मौर्य समेत अन्य चिकित्सकों ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा दिया। मेले का संचालन सलमान शेख व संयोजक नितेश सिंह ने किया।
इस दौरान डॉ जयेश सिंह, डॉ स्पृहा सिंह, डॉ आशीष सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण करते हुये स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर श्याम कन्हैया सिंह, राधेश्याम पांडेय, डा एके तिवारी, पीएन सिंह, दिनेश चंद शर्मा, संकठा प्रसाद पांडेय, लाल साहब सिंह, सुभाष यादव, वैज्ञानिक धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, बृजभुवनन सिंह, कुमरेद्र प्रताप सिंह, वेद प्रकाश सिंह, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे। अन्त में डॉ जयेश सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular