Monday, April 29, 2024
No menu items!

16 कक्षीय न्यायालय भवन का चीफ जस्टिस ने किया ई-शिलान्यास

जौनपुर। दीवानी न्यायालय के निर्माणाधीन 16 कक्षीय न्यायालय भवन 4 मंजिला रिकॉर्ड रूम एवं लाइब्रेरी का ई- शिलान्यास ज़ूम ऐप के जरिए चीफ जस्टिस हाईकोर्ट इलाहाबाद राजेश जिंदल, प्रशासनिक न्यायमूर्ति राजीव जोशी एवं मयंक जैन ने प्रातः 9:30 पर किया।
इस दौरान यहां सभागार में जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल भूदेव गौतम, परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश रीता कौशिक, अपर जिला जज प्रथम राजेश राय सहित अन्य न्यायिक अधिकारी तथा परियोजना प्रबंधक योगेश गुप्ता, कोर्ट मैनेजर अमिताभ श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
चीफ जस्टिस ने न्यायिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जौनपुर एक ऐतिहासिक जिला है। न्यायालय कक्ष की संख्या बढ़ने से न्यायिक अधिकारियों की भी संख्या में बढ़ोतरी होगी और लंबित मुकदमों के निस्तारण में सहयोग मिलेगा जिससे वादकारियों को शीघ्र न्याय मिल सकेगा। अच्छी सुविधाएं और अधिक न्यायालय होने से सभी को सहूलियत होगी। इसके अलावा रिकॉर्ड रूम की संख्या बढ़ने से पत्रावलियों का सही ढंग से रखरखाव हो सकेगा। एक बड़ी लाइब्रेरी होने से विधि व्यवस्थाओं एवं नित नए कानून की जानकारी से भी सभी रूबरू हो सकेंगे और ज्ञान वर्धन होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular