Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जायेगा 22 जनवरी 2024 का दिन

जौनपुर। 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा क्योंकि इस दिन सालों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे। अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मकर संक्राति से ही मंदिरों व अध्यात्मिक स्थलों में भजन कीर्तन, रामकथा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक सभी मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ ही रामकथा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया जा रहा है। इसी क्रम में 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक पूरे जनपद में कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

तहसील केराकत में कलाकार योगेन्द्र नाथ चौबे द्वारा दुर्गा देवी मंदिर ग्राम चौकिया, सुभाष चंद्र यादव द्वारा हनुमान जी का मंदिर ग्राम धनरखा, सुनील यादव द्वारा शंकर जी मंदिर ग्राम लोहगाजर में कार्यक्रम किया गया। इसी प्रकार तहसील शाहगंज में कलाकार नरेंद्र बहादुर यादव द्वारा हनुमान मंदिर पूर्वी कौड़िया बुढ़वा बाबा, रामजियावन यादव द्वारा श्री राम लीला मंदिर ईशापुर में, राम मिलान यादव द्वारा श्री शिवमंदिर खोभरिया पिलकिछा में, तहसील मड़ियाहूं में कलाकार अब्दुल रसीद द्वारा श्री हनुमान मंदिर बहरैचा, कलाकार राजकुमार यादव द्वारा हनुमान मंदिर सिकंदरपुर, अशोक कुमार यादव द्वारा हनुमान मंदिर शुदनीपुर, जगदीश यादव द्वारा राधाकृष्ण मंदिर सरायविक्रम में कार्यक्रम किया गया। इसी प्रकार जनपद के अन्य तहसीलों में भी पंजीकृत गायकों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular