Sunday, April 28, 2024
No menu items!

न्याय न मिलने तक लड़ी जायेगी लड़ाई, अत्याचार व अन्याय के खिलाफ किया जायेगा संघर्ष: शेफर्ड धामू

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुस्तफाबाद में शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया ने अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड एवं उनके सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों के विरोध में जन आक्रोश रैली एवं श्रद्धांजलि शोकसभा हुई।
इस दौरान शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल ने कहा कि पाल बघेल धनगर समाज के ऊपर लगातार अत्याचार अन्याय किया जा रहा है जो बिल्कुल बर्दाश्त करने लायक नहीं है। अभी हाल में लखनऊ में धर्मेंद्र पाल का दिनदहाड़े हत्या कर दिया जाता है। वहीं कुछ दिन बाद प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल एवं उनकी सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी व बमबारी करके आतंकी तरीके से दिनदहाड़े बेरहमी से उन लोगों की हत्या कर दिया जाता है लेकिन पुलिस अभी तक मेंन आरोपी को न गिरफ्तार कर पायी है और न ही एनाकाउंटर कर पायी।
पूर्व एमएलसी प्रभावती पाल ने कहा कि जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक किसी भी हक अधिकार की लड़ाई में सफलता नहीं पा सकते हैं, इसलिए एकजुट होकर इस अत्याचार अन्याय के खिलाफ हम सभी को लड़ाई लड़ना होगा।
इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं. सुभाष पाल एवं संचालन जय नारायण पाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य आयोजक विक्रम पाल प्रदेश उपाध्यक्ष, आचार्य विजय बहादुर पाल, प्रीति पाल, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, जिपं सदस्य राजेश पाल, प्रदेश अध्यक्ष उर्मी पाल, सुभाष पाल जिलाध्यक्ष, अच्छे लाल पाल जिला प्रभारी, अनुराग पाल जिला सचिव, पुष्पराज सिंह पाल, अजय मोहन कुशवाहा, बलराम पाल, कृष्ण कुमार पाल, दिवाकर पाल, रामसिंह पाल, विवेक पाल‌, टाइगर प्रदीप पाल, अखिलेश पाल, उमेश पाल, अनुराग पाल, श्याम चंद्र पाल, कमलेश पाल, डा विनोद पाल, डा पंकज पाल, मुन्ना लाल पाल, पन्ना लाल पाल, राहुल पाल, सनी पाल ब्लॉक अध्यक्ष, रमेश पाल ब्लॉक अध्यक्ष सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular