Sunday, April 28, 2024
No menu items!

पौधा लगाने को लेकर सरकार की मंशा पर फिर रहा पानी

  • नगर पंचायत कैम्प कार्यालय में सुख गये सैकड़ों पौधे

अरविन्द पटेल
जौनपुर। प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जिले में पौधरोपण का कार्य सम्पन्न कराने का दिशा निर्देश दिया गया है जिसके क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायतों के साथ नगर पंचायतों को भी शामिल किया गया है लेकिन नगर पंचायत कचगांव में अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष सरकार की मंसा पर पानी फेर रहे हैं|
सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत कैम्प कार्यालय में रखे गये हरे पेड़ काफी मात्रा में सुख गये थे जिसे नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा ट्रैक्टर टाली पर लादकर फेंक दिया गया। इस सम्बन्ध में जब अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में कुल 800 हरे पौधे आये थे जिसमें 600 लग चुके हैं और लगाना बाकी है।
सुखे पौधों के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया जबकि नगर पंचायत के लोगों का यह मानना है कि सूखे सैकड़ों पौधों को ट्रैक्टर टाली पर लादकर नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा फेंकवाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार के मंशानुरुप पौधा लगाने का कार्य हवा-हवाई बनकर रह जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular