Monday, April 29, 2024
No menu items!

विद्यार्थियों का हित सर्वोपरिः प्रो. वन्दना

  • नवागत कुलपति ने पदभार सम्भाला

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो वंदना सिंह ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। कुलपति कार्यालय में प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने उन्हें कार्यभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के पहले कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने माता चौकियां का विधिवत सपरिवार दर्शन-पूजन किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि विवि विद्यार्थियों के लिए है। उनकी अनदेखी नहीं की जाएगी। हमारी प्राथमिकता है कि कक्षाएं नियमित चलें। विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए शिक्षकों को अध्ययन पद्धति में बदलाव लाना होगा, ताकि छात्र कक्षा में आने पर मजबूर हो। विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है।

उनका मानना है कि सभी विभागों में विद्यार्थी संख्या बढ़े। शोध कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की मंशानुरूप विवि को शिखर तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, उप कुलसचिव अमृत लाल, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो.वंदना राय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राकेश यादव, डॉ. जगदेव, डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ मनोज मिश्र, डॉ प्रमोद यादव, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ गिरिधर मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ अमित वत्स, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, डॉ दिव्येंदु मिश्र समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे।
005

  • कुलपति ने किया पौधरोपण

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की नवागत कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने मुक्तांगन परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही कहा कि जीवन के लिए वृक्ष जरूरी है। पौधरोपण के साथ उसकी रक्षा भी हमें करनी चाहिए। इस दौरान निवर्तमान कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य, कुलसचिव, वित्त अधिकारी, डॉ. मनोज पांडेय, उद्देश्य सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular